शादी की ख्‍वाहिश को लगा धक्‍का मां के लिए बेटा बन गया काल हुआ बड़ा खुलासा

Crime News: बेटे की ख्‍वाहिश से इंकार एक मां को भारी पड़ गया. पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला इलाके में एक बेटे ने मामूली सी बात पर अपनी ही मां का कल्‍त कर दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

शादी की ख्‍वाहिश को लगा धक्‍का मां के लिए बेटा बन गया काल हुआ बड़ा खुलासा
Son Killed his Mother: पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जन्‍म देने वाली मां का उसके ही बेटे ने कत्‍ल कर दिया. मां का कत्‍ल करने के बाद आरोपी बेटे ने ही पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. मौके पर पुलिस के सामने आरोपी ने कुछ ऐसा सीन क्रिएट किया, जैसे लूट के लिए उसकी मां की हत्‍या कर दी गई हो. हालांकि, यह बात दीगर है कि कुछ ही समय बाद उसका भांडा फूट गया और पुलिस ने उसे अपनी ही मां की हत्‍या के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, यह मामला 6 दिसंबर की देर शाम का है. रात करीब 8.30 बजे सावन नामक शख्‍स ने ख्‍याला पुलिस स्‍टेशन को कॉल कर बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्‍या कर दी है और उसके ईयर रिंग लेकर फरार हो गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो जाती है. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को घर के हालात देखकर बिल्‍कुल भी ऐसा नहीं लगा, जैसे वहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया हो. क्‍योंकि, ना ही घर पर कही भी कोई भी सामान बिखरा हुआ मिला था, और न ही कोई कीमती सामान गायब हुआ था. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर स्‍पेशल सिक्‍योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला’… अब बोर्डिंग से पहले आपको अपनी जैकेट-सूज निकालने पड़ सकते हैं. ऐसा आपको एसएलपीसी की वजह से करना पड़ेगा. क्‍या है एसएलपीसी और क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत, जानने के लिए क्लिक करें. तफ्तीश के दौरान, मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुलोचना के तौर पर हुई. जउनके पति की 2019 में मृत्‍यु हो गई थी. वह इस घर में अपने दो अविवाहित बेटों के साथ रह रही थीं. इस मामले में पुलिस की एक टीम ने दोनों बेटों से बातचीत शुरू की, जबकि दूसरी टीम पड़ोसियों से पूछताछ में लग गई. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस का शक मृतका के छोटे बेटे सावन पर आकर टिक गया. पुलिस की एक बार फिर सावन से पूछताछ शुरू की. पहले तो वह पुलिस को अपनी झूठी कहानी सुनाता रहा, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने वह टिक नहीं पाया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. यह भी पढ़ें: ₹2250000 का था लालच, 5 लोगों ने खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’, फिर इंस्‍टाग्राम… अब जेल में गुजरेगी जिंदगी… दिल्‍ली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 22.50 लाख रुपए की लूट की गुत्‍थी सुलझाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्‍जे से 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. आरोपी सावन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके बड़े भाई कपिल की हाल में ही शादी तय हुई थी. घर में शादी का माहौल देख उसने अपनी मां को मनपसंद लड़की से शादी करने की इच्‍छा बता दी. इस बात से उसकी मां नाराज हो गई और डांटते हुए चेतावनी दी कि यदि इस बारे में दोबारा बात की तो उसे उसकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा. मां की यही बात उसे नागवार गुजरी. गुस्‍से में आकर उसने अपने मां का गला घोंटकर हत्‍या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने एक नई कहानी गढ़ी और पुलिस को कॉल कर दी. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed