श्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन का इंजन चलते हुए 2 बार डिब्बों को छोड़कर भागा यात्रियों में हड़कंप मचा
श्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन का इंजन चलते हुए 2 बार डिब्बों को छोड़कर भागा यात्रियों में हड़कंप मचा
Big train accident averted in Rajasthan: राजस्थान में आज बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. प्रदेश के हनुमानगढ़ में श्रीगंगानगर-सादुलपुर (Sriganganagar-sadulpur passenger train) ट्रेन का इंजन चलते हुए दो बार अपने डिब्बों से अलग हो गया और आगे चल गया. महज 30 किलोमीटर के अंतराल में हुई इन घटनाओं से यात्रियों में हड़कंप मच गया.
हाइलाइट्सश्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन से जुड़ा है मामलामहज 30 किलोमीटर की दूरी में दो बार हुई घटनादो बार हुए हादसों के कारण ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल (Train accident averted) गया. यहां श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर गाड़ी (Sriganganagar-sadulpur passenger train) का इंजन दो बार डिब्बों को छोड़कर भाग गया. करीब 30 किलोमीटर की दूरी के अंदर दो बार हुई इस तरह से घटना से यात्री घबरा गए. बाद में किसी तरह से डिब्बों को इंजन से अटैच कर उसे रवाना किया गया. इसके कारण ट्रेन दो घंटे लेट हो गई. हादसे के कारण बाद में यात्री आक्रोशित हो गए. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों पर यात्रियों की जान जोखिम में डालने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार यह हादसा हनुमानगढ़ जिले में दोपहर में हुआ. वहां श्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन के इंजन का हुक चलते हुए थोड़ी-थोड़ी देर में दो बार खुल गया. इसके कारण दोनों ही बार ही इंजन ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर 2-3 किलोमीटर आगे तक निकल गया. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया. लेकिन बाद में स्टाफ ने उनको संभाला और डिब्बों को इंजन से जोड़कर ट्रेन को वहां से रवाना किया. इस पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
30 किलोमीटर के अंदर दो बार अलग हो गया इंजन
जानकारी के मुताबिक पहली घटना हनुमानगढ़ जिले के शेरेकां गांव के पास हुई. इंजन जैसे ही डिब्बों को छोड़कर भागा को यात्रियों में हड़कंप मच गया. बाद में ट्रेन स्टाफ ने तकनीकी गड़बड़ी बताकर उसे ठीक किया और ट्रेन को रवाना किया. लेकिन ट्रेन 30 किलोमीटर भी नहीं चली होगी की फिर चलती गाड़ी से डिब्बे अलग हो गए. दूसरी बार झटका लगने से यात्री फिर घबराने के साथ ही आक्रोशित हो गए.
किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे
30 किलोमीटर के अंदर दो बार इंजन का हुक खुलने पर यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गुस्सा जताया. गनीमत यह रही इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे. दो बार हुई इन घटनाओं के कारण यह ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई. इसके कारण दीवाली पर घर पहुंचने के लिए उतावले हो रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Hanumangarh news, Indian Railway news, Irctc, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 16:21 IST