महिलाएं क्रिएटिविटी से कमाएं नोट घर से करें काम कम लागत में खोलें ऑनलाइन ग
महिलाएं क्रिएटिविटी से कमाएं नोट घर से करें काम कम लागत में खोलें ऑनलाइन ग
One of the most profitable business ideas for women: घर और परिवार संभालते हुए यदि अब आपको लगता है कि आप कुछ कमाना शुरू करना चाहती हैं तो ऐसे कई विकल्प हैं जिनमें आप हाथ आजमा सकती हैं. ऐसा ही एक काम है एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस जो लोगों को उनकी जरूरत और मांग के हिसाब से गिफ्ट बनाकर दे. आइए इस बारे में जानें जरूरी बातें...
How to start online gift business from home: बच्चों की परवरिश के लिए हो सकता है आपने फुल टाइम काम से ब्रेक लियो हो.. या फिर आप सालों से घर संभालती हों लेकिन अब कुछ अपने आप से कमाना चाहती हों, यह भी हो सकता है कि आप पार्ट टाइम काम करना चाहती हों और बड़े बिजनेस का तनाव लेना नहीं चाहती हों क्योंकि आपके पास अलग जिम्मेदारियां हैं. यदि आप नौकरी नहीं करना चाहतीं लेकिन आर्थिक मोर्चे पर अपने नाम का कुछ चाहती हैं… तो यह खबर आपके लिए ही है.
हम महिलाओं के लिए कम लागत, कम स्टाफ में घर से शुरू हो सकने वाले कामों/व्यवसायों/बिजनेस पर आपके लिए रिसर्च करके जानकारियां ला रहे हैं. इसी फेहरिस्त में आज जानें कस्टमाइज गिफ्ट का बिजनेस कैसे करेंगी, यदि यह कम लागत पर और ऑनलाइन शुरू करना चाहती हैं तो. Work From Home: महिलाएं कम लागत में खोलें ग्रॉसरी स्टोर, शुरू करें खुद का काम
पर्सनलाइज्ड यानी कस्टमर की डिमांड के मुताबिक, गिफ्ट देने का कारोबार पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है. ऑनलाइन गिफ्टिंग व्यवसाय शुरू करने की सोच रही हैं तो यह तय करिए कि किस प्रकार के गिफ्ट बेचेंगी. ये कस्टमाइज्ड गिफ्ट होंगे, या टीशर्ट या ग्रीटिंग कार्ड, फूल या फिर कुछ और. शोध करें कि ग्राहक आमतौर पर इंटरनेट पर गिफ्ट के तौर पर देने के लिए क्या खोजते हैं. जिस उपहार की वे तलाश कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि वह यूनीक हो. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
बेहतर होगा कि अपने ऑनलाइन स्टोर का अच्छा सा नाम सोचकर रखें और एक वेबसाइट बना लें. इसके साथ ही, Amazon, Flipkart जैसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सामान बेचें. हालांकि केवल इन्हीं के जरिए सामान बेचने से आपकी पहचान ब्रैंड इमेज बनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आपके पास सामान की सप्लाई कौन करेगा, यह तय करें. इन सप्लायर का काम इन्वेंटरी से लेकर शिपिंग और पैकेजिंग कॉस्ट हैंडल करना होगा. सुंदर रंगीन सामान जो कि क्रिएटिव गिफ्ट बनाने के काम आएगा जैसे कि पेंट, ब्रश, कढ़ाई का सामान, चिपकाने वाला सामान स्टार्स आदि और कपड़े. लकड़ी की सजावट की चीजें, कांच की चीजें आदि कहां से मंगवाएंगी यह रिसर्च करें. लड़कियो, टीचिंग का है शौक पर नहीं करनी जॉब? कम लागत, ज्यादा नफा, घर से करें यह
अपने काम के प्रचार प्रसार के लिए आपकी वेबसाइट का SEO दुरुस्त हो, साथ ही Instagram, Facebook, Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया साइट पर आपकी मौजूदगी हो तो बढ़िया. इन प्लेटफॉर्मों के पास अपने विज्ञापन के तरीके और बूस्टिंग के विकल्प हैं जिनके लिए पेमेंट करके आप अपने ब्रैंड को प्रमोट कर सकती हैं और ग्राहक पा सकती हैं. ध्यान रखें कि आपके पास कस्टमर केयर नंबर मौजूद हो ताकि आप लोगों की क्वरीज को हैंडल कर सकें. जरूरतानुसार आप ऑर्डर whatsap के जरिए, फोन के जरिए या सीधा वेबसाइट से बुक करवा सकती हैं.
Tags: Diwali festival gift, Online business, Women's Finance, Work From HomeFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed