दिल्ली में यूरोप-अमेरिका वाला मजा DDA ने शुरू कर दिया खास प्रोजेक्ट पर काम
दिल्ली में यूरोप-अमेरिका वाला मजा DDA ने शुरू कर दिया खास प्रोजेक्ट पर काम
Yamuna Ropeway Project: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ ही विकास कार्यों को भी रफ्तार मिलने लगी है. यमुना नदी क्षेत्र में मेगा पार्क डेवलप करने की घोषणा के बाद अब नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए दिल्ली में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. राजनीतिक कोलाहलों के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को एक मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा आदेश दिया है. एलजी का डेवलपमेंट प्लान यदि सिरे चढ़ता है तो यमुना नदी की तस्वीर बदल सकती है. यमुना नदी टेम्स (लंदन) और हडसन (न्यूयॉर्क) नदियों को मात देगी. इसके साथ ही यह प्रोजेक्ट पॉल्यूशन फ्री या नेट जीरो कार्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी एक मिसाल साबित हो सकता है. यमुना के दोनों किनारों को रोपवे/केबलवे से कनेक्ट करने की प्लानिंग है.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पॉल्यूशन फ्री ट्रांसपोर्ट के तहत यमुना के दोनों किनारों को रेापवे से जोड़ने की योजना तैयार की है. उन्होंने इस बाबत DDA को आदेश भी दिया है. DDA को इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे करने और एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. DDA की रिपोर्ट के बाद यमुना रोपवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किए जाने की संभावना है. DDA की रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यमुना में रोपवे या केबल से जुड़े प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ा जा सकता है या नहीं.
दिल्लीवालों की आएगी मौज, DDA का मेगा प्लान, 450 एकड़ में धरती पर ‘स्वर्ग’, जानकर दिल हो जाएगा खुश
केबल कार की क्षमता
यह परियोजना शुरू होने के बाद सुबह से रात तक लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रत्येक केबल कार की लगभग 50 यात्रियों की क्षमता होगी. इससे लोग यमुना नदी के इस पार से उस पार तक जा सकेंगे. डीडीए नदी के दोनों किनारों पर मेट्रो स्टेशनों के आसपास ऐसे स्थानों का चयन करेगा, जहां रोपवे को लगाया जा सके. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि इस प्रोजेक्ट से बाढ़ क्षेत्र का अतिक्रमण न हो और कंक्रीटकरण भी न हो. उपराज्यपाल ने निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों से कहा कि स्थानों का चयन इस प्रकार किया जाए कि वे मेट्रो/डीटीसी बस स्टॉप से पैदल की दूरी पर हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लोगों को अपने व्यस्त दैनिक जीवन में भी पैदल चलने के लिए एनकरेज करेगा.
पॉल्यूशन फ्री ट्रांसपोर्टेश्न
रोपवे लोगों को बसों, ऑटो और निजी वाहनों के बजाय एक वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट का मोड उपलब्ध करवाएगा. रोपवे से एयर पॉल्यूशन भी नहीं होगा और सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी अएगी. इसके अलावा यह लोगों को उनके रेजिडेंस या वर्कप्लेस के समीप से आने-जाने का एक और माध्यम मुहैया कराएगा. बता दें कि DDA जल्द ही यमुना नदी के किनारे ‘यमुना वाटिका’ को जनता के लिए समर्पित करने की तैयारी में जुटा है. 450 एकड़ में फैले इस पार्क के डेवलप करने का काम फिलहाल चल रहा है. लोग यमुना नदी के किनारे लोग बेहतरीन पार्क की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे.
Tags: Delhi developmet authority, Delhi LG, Delhi newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed