आग लगा दूंगामहिला अफसर को कांग्रेस नेता की धमकी गालियों वाला ऑडियो लीक होने से घिरी सिद्धारमैया सरकार

Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा पर महिला नगर आयुक्त को धमकाने और गालियां देने का आरोप लगा है. बैनर हटाने को लेकर सामने आए कथित ऑडियो क्लिप ने सिद्धारमैया सरकार को घेर लिया है. कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि बीजेपी और जेडी(एस) ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

आग लगा दूंगामहिला अफसर को कांग्रेस नेता की धमकी गालियों वाला ऑडियो लीक होने से घिरी सिद्धारमैया सरकार