4 लाख उम्मीदवार 250 केंद्र 30 हजार कैमरे सख्त निगरानी में होगी परीक्षा

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. बीपीएससी परीक्षा 2024 को लेकर चल रहे बवाल के बीच आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी भर्ती के लिए होने वाली यह परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी.

4 लाख उम्मीदवार 250 केंद्र 30 हजार कैमरे सख्त निगरानी में होगी परीक्षा
नई दिल्ली (BPSC Exam). बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 70वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्टेटमेंट जारी किया है. बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. सरकारी भर्ती परीक्षा से पहले उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा में पूरी निष्ठा और मन से भाग लें. साथ ही आयोग ने आवेदन के दौरान एप्लिकेशन पोर्टल में गड़बड़ी से संबंधित सभी खबरों को खारिज कर दिया है (BPSC 70th CCE Admit Card). बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है (BPSC 70th PT). आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बीपीएससी परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. इस एडमिट कार्ड में शहर के नाम और सेंटर कोड की जानकारी दी गई है. बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. BPSC Exam: लाखों अभ्यर्थी देंगे परीक्षा BPSC अध्यक्ष के मुताबिक, कुल 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इनमें से 1.30 लाख अभ्यर्थियों ने आखिरी के 4 दिनों में आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भरा था. बीपीएससी परीक्षा 2024 के लिए राज्यभर में 250 केंद्र बनाए गए हैं. अभी तक 3 लाख 75 हजार उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं. आयोग बीपीएससी परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. यह भी पढ़ें- गायब हो गई खान सर की गिरफ्तारी वाली वायरल फोटो, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन हर कैंडिडेट पर रहेगी कैमरे की नजर बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने की व्यवस्था की है. नकल करते हुए पकड़े जाने पर कैंडिडेट पर एक्शन लिया जाएगा. हर परीक्षा केंद्र पर जैमर और 30,000 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. सभी कैंडिडेट्स की अटेंडेंस बायोमेट्रिक मोड में ली जाएगी. आंखों के स्कैन के जरिए उनकी पहचान की जाएगी और आधार इनेबल सर्टिफिकेट से उसे मैच भी किया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट का कोई प्रूफ नहीं मिलता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. BPSC Exam Guidelines: बीपीएससी परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहार 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने से पहले जानिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश. 1- बीपीएससी ई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी Username और Password से Login करने के बाद अपने Dashboard पर जाकर “Download Admit Card” बटन पर Click कर सकते हैं. 2- बीपीएससी e-Admit Card में आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में मिलेगा. इसमें बीपीएससी परीक्षा केंद्र कोड और जिला का नाम लिखा होगा. 3- सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ e-Admit Card की एक एक्सट्रा कॉपी परीक्षा केंद्र पर लेकर जानी है. परीक्षा के दौरान इन्विजिलेटर के सामने उस पर साइन करके उन्हें सौंप दें. 4- बीपीएससी परीक्षा केंद्र कोड से जुड़ी डिटेल जानकारी आज यानी 10 दिसंबर से Dashboard पर उपलब्ध हो जाएगी. 5- परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो निर्धारित समय से थोड़ा पहले यानी सुबह 09:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं. 6- परीक्षा में सभी प्रश्नों के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे. हर गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक की Negative Marking की जाएगी. यह भी पढ़ें- BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर की चर्चा, पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर? Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed