न कोई सीएम न कोई प्रदेश अध्‍यक्ष जान‍िए कैसे सबसे अलग हैं न‍ित‍िन नबीन

बीजेपी ने नितिन नबीन को 45 साल की उम्र में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर नया रिकॉर्ड बनाया, वे सबसे युवा अध्यक्ष हैं और पूर्वी भारत से पहले अध्यक्ष बने हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी शासि‍त राज्‍यों के लगभग सभी मुख्‍यमंत्री उनसे ज्‍यादा उम्र के हैं. यह साफ संकेत है क‍ि बीजेपी ने नई पीढ़ी के हाथ कमान सौंप दी है.

न कोई सीएम न कोई प्रदेश अध्‍यक्ष जान‍िए कैसे सबसे अलग हैं न‍ित‍िन नबीन