7-लेयर सुरक्षागुप्त रूट और 20 दिन पहले से आए रूसी कमांडो…दिल्ली में पुतिन की यात्रा पर कड़ी सुरक्षा देखें स्पेशल रिपोर्ट
7-लेयर सुरक्षागुप्त रूट और 20 दिन पहले से आए रूसी कमांडो…दिल्ली में पुतिन की यात्रा पर कड़ी सुरक्षा देखें स्पेशल रिपोर्ट
राष्ट्रपति पुतिन की दिल्ली यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने 5-7 लेयर सुरक्षा लागू की है. पुतिन की सुरक्षा टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है और रूट मैप तैयार किया गया है.यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रम और रूट गुप्त रखे गए हैं. ट्रैफिक पुलिस अलर्ट पर है और जरूरत पड़ने पर रूट बदला जा सकता है. पुतिन की यात्रा में ऊर्जा, तकनीक और व्यापार पर मीटिंग और समझौते होने की संभावना है.