पत्नी गई थी मायके मां ने सुबह बेटे को भेजा था ड्यूटी पर अजित पवार के PSO जाधव की कहानी

Ajit Pawar PSO Vidip Jadhav Death: PSO विदीप जाधव ने बारामती विमान हादसे में आखिरी सांस तक अजित पवार का साथ दिया. रोजाना की तरह जाधव ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला. वो अजित पवार के साथ प्लेन में सवार होकर बारामती के लिए निकला लेकिन उसे भी नहीं पता था कि यह उनकी आखिर यात्रा है. मुंबई पुलिस 2009 बैच के जाधव उन पांच लोगों में से एक थे जिनकी प्लेन क्रैश में अजित पवार के साथ मौत हुई है.

पत्नी गई थी मायके मां ने सुबह बेटे को भेजा था ड्यूटी पर अजित पवार के PSO जाधव की कहानी