श्मशान घाट या गार्डन भरतपुर के इस गांव ने मौत की जगह को बना दिया सुकून का ठिकाना

Bharatpur News Hindi : आम तौर पर श्मशान घाट का नाम सुनते ही मन में सन्नाटा और डर का भाव आता है, लेकिन भरतपुर जिले का गुर्दा नदी गांव इस सोच को पूरी तरह बदल रहा है. यहां बना श्मशान घाट अपनी अनोखी बनावट, हरियाली और शांत वातावरण के कारण चर्चा में है. गार्डन की तर्ज पर विकसित इस परिसर में घास, फूल, पेड़, बैठने की व्यवस्था और पक्के रास्ते बनाए गए हैं. यह जगह अब अंतिम विदाई के साथ-साथ सुकून और शांति का प्रतीक बन चुकी है.

श्मशान घाट या गार्डन भरतपुर के इस गांव ने मौत की जगह को बना दिया सुकून का ठिकाना