मक्का के क्लॉक टॉवर पर बिजली गिरने के इस अद्भूत नजारे ने लोगों को किया हैरान देखें ये VIRAL VIDEO
मक्का के क्लॉक टॉवर पर बिजली गिरने के इस अद्भूत नजारे ने लोगों को किया हैरान देखें ये VIRAL VIDEO
सऊदी अरब के मक्का में एक घंटाघर (क्लॉक टॉवर) पर बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में, स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि शाम के वक्त हो रही बारिश के दौरान अचानक से बिजली चमकती है और फिर पूरे आसामन में रोशनी बिखर जाती है.
हाइलाइट्सक्लॉक टॉवर पर बिजली गिरने के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.वीडियो में साफ दिख रहा है कि आसामन से बिजली गिरने पर कैसे रोशनी फैल रही है.
नई दिल्ली. सऊदी अरब के मक्का में एक घंटाघर पर बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में, स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि शाम के वक्त हो रही बारिश के दौरान अचानक से बिजली चमकती है और फिर पूरे आसामन में रोशनी बिखर जाती है. मुल्हम नाम के युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. युवक जेद्दा में किंग अब्दुलअज़ीज़ विश्वविद्यालय में एस्ट्रोनॉमी का स्कॉलर है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दिन पहले, मक्का में बारिश के दौरान बुर्ज अल-सा पर बिजली गिरी.’ शुक्रवार को ट्विटर पर शेयर किये गए वीडियो को अभी तक 13 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया और खूबसूरत नजारे पर हैरानी जताई. قبل قليل صاعقة تضرب #برج_الساعة مع #أمطار_مكة جعلها الله صيبا نافعا للبلاد والعباد #مكه_الان pic.twitter.com/y9ZziH2dn3
— الفلكي مُلهَم هندي (@MulhamH) August 4, 2022
पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है. बता दें कि हाल ही में अमेरिका को ओहायो शहर के एक पेड़ का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल, बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे पेड़ के जड़ में आग लग गई. इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए पेड़ को काटना पड़ा. इस जलते हुए पेड़ की तस्वीर फेसबुक पर The Ridgeville Township Volunteer Firefighter Department के अकाउंट से शेयर की गई थी.
हरे-भरे पेड़ की जड़ से तने तक सुलगती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल. (फोटो- Ridgeville Township Volunteer Fire Department)
उन्होंने बताया कि वे जब पेड़ की आग बुझाने पहुंचे तो उन्हें ये सोचने में वक्त लग गया कि आग कैसे लगी, जबकि इसे बुझाने में भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार आग को किसी तरह बुझाया जा सका और हरे पेड़ को बचा लिया गया. हाल में अमेरिका के कई शहरों में बिजली गिरने की वजह से पेड़ों में आग लगने के वीडियो वायरल हुए हैं लेकिन ऐसी तस्वीर पहले सामने नहीं आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Viral news, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 17:19 IST