Nainital: पहाड़ों पर अब मिट्टी के मकान पर्यटकों को लुभाएंगे रोजगार बढ़ने के साथ होगा ये फायदा
Nainital: पहाड़ों पर अब मिट्टी के मकान पर्यटकों को लुभाएंगे रोजगार बढ़ने के साथ होगा ये फायदा
Mud Houses in Nainital:नैनीताल जिले में एक प्रयोग के तौर पर मिट्टी के घर और कॉटेज भी बनने जा रहे हैं. वहीं, शुरुआत में 5 गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां मिट्टी के घरों का निर्माण होगा. ये घर इको फ्रेंडली होने के साथ गर्मी के दौरान ठंडे और सर्दी में गर्म रहते हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल जिला पर्यटन के लिए काफी जाना जाता है. यहां कई तरह के बने हुए होटल, कॉटेज और होम स्टे सैलानियों को आकर्षित करते हैं. अब जिले के कई पर्यटन स्थलों में मिट्टी के घर और कॉटेज भी बनने जा रहे हैं, जो आकर्षण का केंद्र तो होंगे ही साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल होंगे. नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जिले में मिट्टी के घरों के निर्माण करने की पहल की है. प्रशासन इस काम में गीली मिट्टी संस्था की मदद लेगा.
मिट्टी के घरों के निर्माण के लिए पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 गांव शामिल किए गए हैं. गीली मिट्टी फॉर्म की संस्थापक शगुन सिंह ने बताया कि मिट्टी के घरों को एक अलग आर्किटेक्चर के साथ तैयार किया जाता है, जिससे इसमें गर्मी, बारिश और बर्फ का कोई भी असर नहीं होता. यह घर प्राकृतिक संसाधनों की मदद से बनाए जाते हैं और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं. एक घर बनाने में करीब 5 लाख रुपये तक का खर्चा आता है. नैनीताल से करीब 17 किलोमीटर दूर मेहरोड़ा गांव में गीली मिट्टी फार्म की तरफ से मिट्टी के घर बनाए गए हैं. नैनीताल में जिला प्रशासन गीली मिट्टी के सहयोग से मुक्तेश्वर, पंगोट, रामगढ़ व अन्य पर्वतीय स्थलों पर मिट्टी के घर बनाने जा रहा है.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, रुकेगा पलायन
नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए यह कदम उठाया गया है. शुरुआत में 5 गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां मिट्टी के घरों का निर्माण होगा. इस घर को बनाने में खर्चा काफी कम आता है और साथ ही ये इको फ्रेंडली भी हैं. गर्मी के दौरान मकान ठंडे रहते हैं और सर्दी में गर्म रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इससे ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पलायन भी रुकेगा. डीएम ने बताया कि मड बेस्ड इन स्ट्रक्चर्स को और बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को जैविक खेती हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर के साथ जोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital Mallroad, Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 16:43 IST