सिगरेट के शहंशाह के घर छिड़ी जायदाद की झगड़ा बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप

गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है. इसके अलावा भारत में मार्लबोरो सिगरेट बनाने और बेचने का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है. अब इस कंपनी के मालिकों के बीच जायदाद का झगड़ा गहराने लगा है. कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर समीर मोदी ने अपनी मां पर उन पर हमला करवाने का आरोप लगाया है.

सिगरेट के शहंशाह के घर छिड़ी जायदाद की झगड़ा बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली. गॉडफ्रे फिलिप्स सिगरेट की दुनिया का जाना माना नाम है. यह कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है. इसके अलावा भारत में मार्लबोरो सिगरेट बनाने और बेचने का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है. अब इस कंपनी के मालिकों के बीच जायदाद का झगड़ा गहराने लगा है. कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर समीर मोदी ने अपनी मां पर उन पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. ललित मोदी के भाई समीर के इस आरोप ने केके मोदी की 11,000 करोड़ रुपये की विरासत को लेकर परिवार में चल रहे झगड़े को और बढ़ा दिया है. समीर मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वह दिल्ली के जसोला में कंपनी के ऑफिस में चल रही बोर्ड मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उनकी मां के पर्सनल बॉडी गार्ड और गॉडफ्रे फिलिप्स के कई डायरेक्टर्स ने उनके साथ मारपीट की और ‘गंभीर चोट’ पहुंचाई. समीर मोदी का आरोप- तोड़ दी मेरी उंगली अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक समीर मोदी ने बताया, ‘यह घटना गुरुवार को हुई. जब मैं दिल्ली के जसोला में जीपी (गाॉडफ्रे फिलिप्स) की तय बोर्ड मीटिंग में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. मुझे बीना मोदी के पीएसओ ने बैठक में अंदर जाने से रोक दिया. जब मैंने जोर दिया, तो उन्होंने मुझे धक्का देने की कोशिश की और कहा कि मुझे बोर्ड मीटिंग में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.’ समीर मोदी के मुताबिक, इस दौरान हुई धक्का मुक्की में उनकी तर्जनी उंगली (सबसे छोटी उंगली) टूट गई. वहीं CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, चोट लगने के बावजूद, समीर मोदी ने डॉक्टर को दिखाने से पहले बोर्ड मीटिंग में भाग लिया. वहीं सरिता विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में समीर मोदी ने बताया, ‘मेरी तर्जनी उंगली दो टुकड़ों में टूट गई है और उसे जोड़ने के लिए एक स्क्रू और तार की जरूरत है, और हो सकता है कि मैं अपनी तर्जनी उंगली से पूरी तरह से काम न कर पाऊं. मुझे डॉक्टर्स ने बताया है कि उंगली को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया स्क्रू जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा और मेरी दाएं हाथ की तर्जनी उंगली कभी भी पूरी तरह से काम नहीं कर पाएगी, .’ ललित मोदी ने भाई के हाल पर जताया दुख समीर मोदी के भाई ललित मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मेरे भाई को इस हालत में देखकर दिल टूट गया. एक मां के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसके बेटे को इस तरह से पीटा जाना कि उसका हाथ हमेशा के लिए खराब हो जाए, यह चौंकाने वाला है. और इसका एकमात्र पाप एक मीटिंग में भाग लेना था- सभी बोर्ड सदस्य इस जघन्य अपराध के दोषी हैं. मेरा दिल उसके लिए तड़प रहा है.’ बता दें कि केके मोदी के निधन के बाद से उनके परिवार में जायदाद को लेकर झगड़ा चल रहा है. मोदी परिवार में गॉडफ्रे फिलिप्स और ग्रुप की दूसरी कंपनियों के शेयर को लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी हैं. उधर गॉडफ्रे फिलिप्स के प्रवक्ता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें ‘पूरी तरह से झूठा और क्रूर’ बताया है. उन्होंने कहा कि घटना इन-हाउस सीसीटीवी कैमरों पर रिकॉर्ड की गई थी, जो घटनाओं को स्पष्ट करेगी. (एजेंसी इनपुट के साथ) Tags: Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 12:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed