10 साल में इस यूट्यूबर ने छाप डाले 23 हजार करोड़ रुपये चैनल चलाने के लिए छोड़ दी कॉलेज की पढ़ाई अब तो कंपनी भी खोल ली
Mr Beast Net Worth : दिग्गज यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने 10 साल पहले जब वीडियो बनाना शुरू किया था तो उन्हें खुद अंदाजा नहीं था कि एक दिन वे हजारों करोड़ रुपये के मालिक बनेंगे. सही रणनीति और मेहनत से उन्होंने महज एक दशक में ही खुद को ब्रांड के रूप में स्थापित कर लिया है.