पटना में पुलिस कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर पीटने वाले का निकला कांग्रेस-राजद कनेक्शन डीएसपी से की थी बदसलूकी

Bihar News: पटना में बीच सड़क पर कॉन्सटेबल को पीटने वाला कांग्रेस नेता निकला. कांग्रेस के नेता और पूर्व राजद एमएलसी अनवर अहमद का बेटा असफर अहमद पटना नगर निगम का निवर्तमान निगम पार्षद भी है. हालांकि, शुक्रवार की आधी रात के बाद पटना पुलिस ने असफर अहमद को गिरफ्तार कर लिया.

पटना में पुलिस कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर पीटने वाले का निकला कांग्रेस-राजद कनेक्शन डीएसपी से की थी बदसलूकी
पटना. गुरुवार की रात राजधानी पटना में पुलिसकर्मियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वालों में कांग्रेस का नेता और पूर्व राजद एमएलसी अनवर अहमद का बेटा असफर अहमद भी शामिल था. यही नहीं जब पटना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की और एक शख्स को हिरासत में लिया, तब शुक्रवार को कांग्रेस नेता असफर अहमद पीरबहोर थाने पहुंच गया और पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की. इसके साथ ही टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के साथ भी दुर्व्यवहार किया. असफर अहमद पटना नगर निगम का निवर्तमान निगम पार्षद भी हैं. हालांकि, शुक्रवार की आधी रात के बाद पटना पुलिस ने असफर अहमद को गिरफ्तार कर लिया. असफर अहमद की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम पीरबहोर और थाने पहुंच गई और तब कड़ी सुरक्षा में असफरअहमद को दूसरे थाने में शिफ्ट किया गया. उधर पूर्व राजद एमएलसी अनवर अहमद को भी इस पूरे मामले को लेकर घंटों पीरबहोर थाने पर बिठा कर रखा गया. इस मामले में सुबह से देर रात तक पीरबहोर थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा. जब देर रात अनवर अहमद को पीरबहोर थाने से छोड़ा गया तो मीडिया के सवालों के सामने उनको जवाब नहीं मिल रहा था. बेटे असफर अहमद को लेकर पिता अनवर अहमद चुप्पी साधे रहे. पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमला करने के मामले में निवर्तमान निगम पार्षद से कांग्रेस नेता अहमद के अलावा एक दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार असम अहमद को देर रात्रि बहुत थाने से जब पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा था. तब मीडिया के सवालों पर गिरफ्तार अशफाक अहमद ने राजनीतिक जवाब देते हुए कहा कि जनता के लिए सेवा करता रहूंगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 15:20 IST