पंडोह डैम से ब्यास नदी छोड़ा पानी तो मशीन पलटी तेज बहाव में बहा ऑपरेटर

Mandi News: मंडी के बिंद्रावणी में पाइलिंग मशीन पलटने से ऑपरेटर तनवीर आलम ब्यास नदी में बह गया. एसडीआरएफ मंडी यूनिट सर्च ऑपरेशन में जुटी है, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पंडोह डेम से अलर्ट भी भेजा गया था, लेकिन कंपनी ने काम बंद नहीं किया था.

पंडोह डैम से ब्यास नदी छोड़ा पानी तो मशीन पलटी तेज बहाव में बहा ऑपरेटर