मूसेवाला मर्डर केस: कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को शूटर्स कहते थे डॉक्टर हथियारों को बताते थे दवा

दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों और कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग को रिकवर कर लिया है. शूटर्स गोल्डी बराड़ को डॉक्टर और हथियारों को दवा कहते थे.

मूसेवाला मर्डर केस:  कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को शूटर्स कहते थे डॉक्टर हथियारों को बताते थे दवा
एस. सिंह चंडीगढ़. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला के कातिलों और कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग को रिकवर कर लिया है. रिकॉर्डिंग से पता चला है कि शूटर्स गोल्डी बराड़ से कोडवर्ड में बातचीत करते थे. वे उसे फोन पर डॉक्टर के नाम से संबोधित करते थे, जबकि हथियारों को दवा बताते थे. टेलीफोन पर हुई बातचीत से पता चला है कि 28 मई की दोपहर को मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती को सार्वजनिक किए जाने के बाद शूटर्स तेजी से हरकत में आ गए थे. बराड़ को कथित तौर पर शूटर्स के दो मॉड्यूल में से एक के नेता प्रियव्रत फौजी को यह कहते हुए सुना जाता है कि सुरक्षा कवर खत्म हो गया है और फौजी कल काम हो जाना चहिए. इस दौरान फौजी बराड़ को डॉक्टर के नाम से संबोधित करता है. 29 मई को भी हुई थी फोन पर बात फौजी ने 29 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे बराड़ को फोन किया और कहा कि मूसेवाला के घर से बाहर निकलने की संभावना है. हत्या के बाद फौजी ने ‘डॉक्टर’ को एक और फोन किया और कहा कि काम कर दिया गया है. गौरतलब है कि मूसेवाला की 29 मई की शाम को मनसा के जवाहर के गांव में हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच के अनुसार बराड़ संदीप केकड़ा के माध्यम से जमीनी स्थिति पर नजर रख रहा था. केकड़ा ने बराड़ को बताया था कि मूसेवाला के घर से बाहर निकल चुका है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: चौंकाने वाला CCTV वीडियो आया सामने, सिंगर की जीप का पीछा कर रही थीं दो गाड़ियां दो मॉड्यूल कर रहे थे मूसेवाला का पीछा इस दौरान कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने शूटर्स को मूसेवाला का पीछा करने के लिए दो मॉड्यूल में विभाजित किया था. प्रियव्रत फौजी के नेतृत्व में एक मॉड्यूल बोलेरो कार में था. इस मॉड्यूल के अन्य सदस्य अंकित, दीपक मुनीश और कशिश थे. जबकि दूसरा मॉड्यूल कोरोला कार में था, इसके सदस्य जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू थे. गोल्डी के निर्देश पर दोनों समूहों ने मूसेवाला का पीछा करना शुरू कर दिया और जवाहर के गांव में सड़क के एक मोड़ पर हमला कर दिया. इसके बाद हत्या का जश्न मनाते हुए और कार में हथियार लहराते हुए शूटर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, PunjabFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 14:29 IST