सार्वजनिक नहीं होगी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदाता सूची मिस्त्री देंगे 5 सांसदों के संयुक्त पत्र का जवाब

कांग्रेस ने आंतरिक चुनावों के लिए अपनी मतदाता सूची को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है. सिर्फ उम्मीदवारों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि पार्टी सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलाई आर अब्दुल खालिक ने मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की थी.

सार्वजनिक नहीं होगी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदाता सूची मिस्त्री देंगे 5 सांसदों के संयुक्त पत्र का जवाब
हाइलाइट्सकांग्रेस के पांच सांसदों ने पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव में पारदर्शिता को लेकर पत्र लिखा थाकांग्रेस अध्यक्ष चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री इस संयुक्त पत्र का जवाब देंगेमधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखने वालों में सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में पारदर्शिता को लेकर 5 सांसदों के संयुक्त पत्र का मधुसूदन मिस्त्री लिखित जवाब देंगे. मतदाता सूची सार्वजनिक नहीं होगी. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख हैं. उन्हीं की देखरेख में कांग्रेस पार्टी के आंतरिक चुनाव संपन्न होने हैं. सूत्रों के मुताबिक मधुसूदन मिस्त्री, पत्र लिखने वाले सांसदों को अपने जवाब से यह सुनिश्चित कराएंगे कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और संविधान के मुताबिक ही होगा. वहीं, कांग्रेस ने आंतरिक चुनावों के लिए अपनी मतदाता सूची को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है. सिर्फ उम्मीदवारों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि पार्टी सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलाई आर अब्दुल खालिक ने मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की थी. इनमें से दो सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह G-23 का हिस्सा हैं. इस समूह के अन्य सदस्यों में शामिल कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, जितिन प्रसाद, अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं. जितिन प्रसाद और आएपीएन सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जबकि कपिल सिब्बल सपा से राज्यसभा पहुंच गए हैं. गुलाम नबी आजाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले हैं. वह इन दिनों जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीति जमीन तलाश रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: All India Congress Committee, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 15:21 IST