वंदेभारत स्लीपर ट्रेन: ग्लास में पानी भरकर 180 की स्पीड में क्यों दौड़ाना पड़ा नहीं पता आपको जानें अंदर की बात
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन की स्पीड 180 किमी. और तीन पानी के भरे ग्लास के ऊपर चौथा ग्लास का वीडियो ट्वीट किया था. पर आपको पता है कि जब ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे है तो 180 में ग्लास में पानी भरकर क्यों दौड़ाया गया. क्या है इसकी वजह? यहां जाने सबकुछ-