पूरी तरह सेक्युलर कोई नहीं होता!  बीजेपी नेता अजय आलोक का कांग्रेस पर भी साधा निशाना

न्यूज18 इंडिया के लोकप्रिय शो ‘गूंज’ में बीजेपी नेता अजय आलोक ने सेक्युलर शब्द को लेकर अपनी राय रखी, जो अब चर्चा में है. अजय आलोक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से सेक्युलर नहीं हो सकता. उन्होंने शो की एंकर रूबिका लियाकत का उदाहरण देते हुए कहा कि वे मुसलमान होते हुए भी दूसरे धर्मों का सम्मान करती हैं. इसी तरह उन्होंने खुद को हिंदू बताते हुए कहा कि वे अपने धर्म को मानते हैं और साथ ही दूसरे धर्मों का भी सम्मान करते हैं. अजय आलोक ने कहा कि सेक्युलर होने का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि कोई व्यक्ति अपने धर्म को छोड़े या उसे दूसरों पर थोपे. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर किसी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है, लेकिन उसे किसी और पर थोपना गलत है.

पूरी तरह सेक्युलर कोई नहीं होता!  बीजेपी नेता अजय आलोक का कांग्रेस पर भी साधा निशाना