PHOTOS: मावी उस्मान और अख्तर अली… यहीं कहीं छिपे हैं ये तीन आतंकवादी खबरदार रहो!
PHOTOS: मावी उस्मान और अख्तर अली… यहीं कहीं छिपे हैं ये तीन आतंकवादी खबरदार रहो!
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और कठुआ जिलों में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश सामने आई है. सुरक्षाबलों ने इस इलाके में सक्रिय तीन खतरनाक आतंकवादियों की पहचान कर ली है. इनके नाम मावी, उस्मान और अख्तर अली बताए जा रहे हैं. इन तीनों आतंकियों की ताजा तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियां इनकी तलाश में दिन-रात एक कर रही हैं. मावी और उस्मान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं. वहीं अख्तर अली उर्फ निक्कू स्थानीय गद्दार है. निक्कू कठुआ का ही निवासी है जो साल 2003 में पाकिस्तान भाग गया था. वह पिछले साल के अंत में दोबारा घुसपैठ कर भारत लौटा है. वह अब पाकिस्तान से आए आतंकियों के लिए गाइड का काम कर रहा है. इन आतंकियों की मौजूदगी ने पूरे जम्मू संभाग में अलर्ट पैदा कर दिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. देखिए, कैसे जंगलों से लेकर खेतों तक में सुरक्षा बल इन तीन आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.