लाहौल और स्पीति में बर्फबारी का अलर्ट: क्या रूस के कमचात्का जैसा होगा हाल 40 फीट बर्फ में दबे घर और गाड़ियां!
Kamchatka Russia Snowfall Photos: लाहौल और स्पीति में भारी बर्फबारी ने हलचल बढ़ा दी है. यहां पुलिस ने पर्यटकों के लिए सख्त एडवायजरी जारी की है. दूसरी तरफ रूस के कमचात्का में कुदरत का ऐसा कहर टूटा है कि लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहां रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी ने 146 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए टनल बना रहे हैं. हिमाचल के शिंकुला दर्रे में भी ताजा बर्फबारी के बाद हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. रूस में हालात इतने खराब हैं कि वहां इमरजेंसी लगानी पड़ी है. वहां की सड़कों पर 10 से 40 फीट तक बर्फ जमी है. यह तुलना दिखाती है कि पहाड़ों पर लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है. सैलानी अक्सर बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं. लेकिन कमचात्का जैसी स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है.