Dausa News: चांदी के रथ में विराजित रघुनाथ-नृसिंह ढूंढाड़ के सबसे बड़े बसंत पंचमी मेले का विधिवत शुभारंभ देखें वीडियो!
Dausa News: गांधी चौक से शोभायात्रा निकालकर रघुनाथ जी और नृसिंह भगवान को चांदी के रथ में विराजित कर ढूंढाड़ अंचल के सबसे बड़े बसंत पंचमी मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, जबकि व्यापारी और बच्चे मनोरंजन के लिए पहले ही मेला मैदान में जुट गए हैं.