फ्लाइट पकड़ने जा रही थी महिला चेकिंग में कहा ऐसा कि एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
फ्लाइट पकड़ने जा रही थी महिला चेकिंग में कहा ऐसा कि एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
Airport News: हैदराबाद एयरपोर्ट पर गोवा की फ्लाइट पकड़ने पहुंची एक लड़की की बात से वहां अफरातफरी फैल गई. लड़की ने कहा कि उसकी तलाशी इस तरह ली जा रही है, जैसे उसके पास बम है. इस तत्काल उसे अलग ले जाया गया.
हैदराबाद. आमतौर पर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान फ्लाइट में सवार होने जा रहे पैसेंजर बहुत ज्यादा विनम्रता से पेश आते हैं. चेकिंग करने के दौरान जवानों से उनकी बातचीत अक्सर दोस्ताना माहौल में में होती है. मगर कुछ ऐसे यात्री भी होते हैं, जिनके कारण पूरा माहौल बिगड़ जाता है और सुरक्षाकर्मियों को उस संदेह होने लगता है. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से गोवा जाने वाली एक फ्लाइट की चेकिंग के दौरान सामने आया. गोवा जाने वाली हैदराबाद की एक युवती ने गुरुवार दोपहर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर हड़कंप मचा दिया. सुरक्षा जांच के दौरान उसने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि उसकी जांच इस तरह की जा रही है जैसे उसके पास बम हो.
उसके इतना कहत ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल अफसरों को दी गई और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचा और महिला और उसके सामान की जांच की. महिला के टखने के आसपास मेटल डिटेक्टर की बीप की आवाज से संदेह और गहरा गया. लेकिन फिर उसके माता-पिता को बुलाया गया, जिन्होंने बताया की कि कुछ महीने पहले हुई सर्जरी के बाद महिला के टखने में धातु की छड़ लगाई गई थी. माता-पिता ने सर्जरी के सबूत पेश करने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड भी दिखाए.
यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई, जब 20 साल की महिला सुरक्षा जांच के लिए गई थी. उसने जांच कर रहे सीआईएसएफ कर्मियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया और ‘बम’ शब्द का जिक्र किया. महिला को तुरंत अलग कर दिया गया. उसका चेक-इन सामान भी सुरक्षा क्षेत्र में लाया गया और फिर पूरी तरह से जांच की गई.
‘वाजपेयी ने मुझे सीएम बनवाया, लेकिन दो बार…’ आखिर किन गलतियों की बात कर रहे नीतीश कुमार
सीआईएसएफ स्टाफ ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्टेशन हाउस ऑफिसर के बालाराजू ने कहा कि महिला के खिलाफ एक मामूली मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है.
Tags: Airport Security, Hyderabad News, Hyderabad police, International AirportFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 20:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed