पंबन ब्रिज से जुड़ा एक हादसा 1964 में आए तूफान में बह गई थी पूरी ट्रेन
Pamban Bridge Tragedy: नए पंबन ब्रिज का 6 अप्रैल को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. लेकिन इसके साथ एक हादसे की यादें जुड़ी हुई है. 1964 में आए एक तूफान में पंबन ब्रिज पर यात्रियों से भरी ट्रेन बह गई थी, जिसमें कोई नहीं बचा था.
