Exclusive: विधानसभा चुनावों को लेकर क्‍या है BJP की रणनीति 10 प्‍वाइंट्स में जानें

Assembly Election: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. हर पार्टी अपने-अपने स्‍तर पर रणनीति बनाने में जुटी है. इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की रणनीति को लेकर बड़ी बात कही है.

Exclusive: विधानसभा चुनावों को लेकर क्‍या है BJP की रणनीति 10 प्‍वाइंट्स में जानें
नई दिल्‍ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. फिलहाल दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने न्‍यूज 18 हिन्‍दी से बात करते हुए बताया कि दोनों राज्‍यों में उनकी सरकार बड़े ही आराम से बन रही है. हिमाचल प्रदेश में जहां मुख्‍य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, वहीं गुजरात में इस बार का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में कूदने के बाद गुजरात का समीकरण दिलचस्‍प हो गया है. बता दें कि जेपी नड्डा खुद हिमाचल प्रदेश से आते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से हैं. इन सबके बीच बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बड़ी बात कही है. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Haroli Assembly Seat Profile: हरोली सीट पर कांग्रेस का एक दशक से कब्‍जा, लगाएगी जीत की हैट्र‍िक या भाजपा-AAP बनेंगे रोडा, समझे चुनावी गण‍ित Sri Naina Deviji Assembly Seat Profile: कांग्रेस ने BJP से छीनी थी श्रीनैना देवीजी सीट, इन द‍िग्‍गजों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, AAP भी मैदान में डटी Una Assembly Seat Profile: 15 साल बाहर रही कांग्रेस ने जीती थी ऊना सीट, प‍िछली हार का बदला लेने की कोशिश में BJP Bilaspur Assembly Seat Profile: बिलासपुर सीट पर ट‍िकी सभी की न‍िगाहें, जेपी नड्डा लड़ चुके 4 चुनाव, BJP के सामने जीत कायम रखने की चुनौती Ghumarwin Assembly Seat Profile: घुमारवीं सीट पर कांग्रेस-BJP रहते हैं आमने-सामने, इस बार त्र‍िकोणीय मुकाबले में AAP ना ब‍िगाड़ दे पूरा खेल Bhoranj Assembly Seat Profile: भोरंज सुरक्ष‍ित सीट पर BJP का एक दशक से कब्‍जा, हैट्र‍िक बनाने की चुनौती, कांग्रेस-AAP देगी कड़ी टक्‍कर Chintpurni Assembly Seat Profile: कांग्रेस के गढ़ में BJP ने लगाई थी सेंध, क्‍या इस बार फ‍िर ख‍िलेगा कमल या ब‍िगड़ेगा खेल? जानें स‍ियासी समीकरण Gagret Assembly Seat Profile: गगरेट सीट पर BJP का कब्‍जा, कमल ख‍िलेगा या कांग्रेस-AAP ब‍िगाड़ेंगे पूरा खेल, जानें स‍ियासी हवा? Kutlehar Assembly Seat Profile: कुटलैहड़ विधानसभा BJP का बड़ा गढ़, 37 साल से कांग्रेस की नहीं हुई एंट्री, जानें पूरा स‍ियासी गण‍ित Jhanduta Assembly Seat Profile: झंडूता सीट पर BJP का एक दशक से वर्चस्‍व, हैट्र‍िक बनेगी या फ‍िर होगा बदलाव, जानें चुनावी समीकरण Nalagarh Assembly Seat Profile: कांग्रेस ने 20 साल बाद जीती थी नालागढ़ सीट, BJP ने जीत के ल‍िए लगाया ये मास्‍टर स्‍ट्रोक, जानें स‍ियासी समीकरण हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर जस्टिस फॉर ऑल, एपीजमेंट फॉर नन: जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार सभी के लिए न्‍याय और किसी के लिए भी तुष्टिकरण की नीति न अपनाने के सिद्धांत पर काम करती है. नए चेहरों को मौका: अमित शाह ने कुछ दिनों पहले गुजरात में 25 फीसद नए चेहरों को टिकट देने की बात कही थी. इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी जीवंत है, इसलिए ऐसा प्रयोग करती रहती है. महिलाओं को बढ़ावा: जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी महिला सशक्‍तीकरण को ध्‍यान में रखते हुए महिलाओं को ज्‍यादा से ज्‍यादा मौका देती है.सरकार का रिपोर्ट कार्ड: बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि वह भाजपा सरकार के कामकाज को आधार बनाएंगे. रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच जाकर उनसे समर्थन मांगी जाएगी. पीएम मोदी: जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने काफी काम किया है. उन्‍होंने संकेतों में कहा कि पीएम मोदी प्रमुख चेहरा हैं. नई परंपरा: नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में नई परंपरा की शुरुआत करने की भी बात कही है. कांग्रेस-आप पर निशाना: हिमाचल प्रदेश में जहां कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर है तो वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी पर भाजपा हमलावर है. युवाओं को बढ़ावा: जेपी नड्डा ने युवाओं को बढ़ावा देने की भी बात कही है. चुनावों में नए चेहरों की भूमिका अहम हो सकती है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्‍वास: बीजेपी विधानसभा चुनावों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास फॉर्मूले पर ही आगे बढ़ेगी. सबका ख्‍याल: जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी समुदाय विशेष नहीं, बल्कि सबके विकास को ध्‍यान में रखते हुए काम करती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Assembly Elections 2022, Jp naddaFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:45 IST