लंदन में दिन में हुई थी रात वायु प्रदूषण से मौत का ऐसा तांडव कि कुछ घंटों में मरे हजारों

दिल्ली में पिछले एक दो दिनों में हवा की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन अब भी यहां की हवा की क्वालिटी खराब ही है. हवा में घुलते विषैले तत्वों को बिल्कुल हल्के में मत लें. उस दिन पूरी दुनिया थर्रा गई थी जब लंदन में कई दिनों तक दिन में भी ऐसा अंधेरा छा गया था कि लोगों की आंखें जलने लगी. फेफड़े में ऐसी जलन मचने लगी कि जिंदा बचना मुश्किल हो गया. अस्पताल बीमारों से भर चुके थे. देखते ही देखते हजारों लोग इस ग्रेट स्मॉग ऑफ लंदन से मर गए.

लंदन में दिन में हुई थी रात वायु प्रदूषण से मौत का ऐसा तांडव कि कुछ घंटों में मरे हजारों