5 स्तरीय सुरक्षा से अभेद्य है दिल्ली NCR का आसमान पाक क्या परिंदा भी पर नहीं

Delhi 5 Layered Defence Security: पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में मिसाइलें, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले की कोशिशें की लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने किस तरह करारा जवाब दिया है, यह पूरे देशवासियों ने समझ ही लिया है. अगर अन्य शहर का आकाश इतना सुरक्षित है तो राजधानी दिल्ली का आसमान कितना सुरक्षित होगा, क्या आपको पता होगा. दिल्ली एनसीआर को 5 स्तरीय सुरक्षा कवच से अभेद्य बनाया गया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

5 स्तरीय सुरक्षा से अभेद्य है दिल्ली NCR का आसमान पाक क्या परिंदा भी पर नहीं