देसी F-35 की धमाकेदार एंट्री जल्द अब एयर डिफेंस सिस्टम का निकलेगा दिवाला दुश्मनों का आसमान में ही काम तमाम
India AMCA Project: वैश्विक हालात को देखते हुए भारत लगातार डोमेस्टिक टेक्नोलॉजी के दम पर मॉडर्न एज डिफेंस सिस्टम डेवलप करने में जुटा है. मिसाइल से लेकर एयर डिफेंस तक के सेगमेंट में भारतीय वैज्ञानिकों ने अपना लोहा मनवाया है. पिछले कुछ सप्ताह में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) सबमरीन लॉन्च्ड के साथ ही एयर टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. अब देसी तकनीक से पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट डेवलप करने का प्रयास रंग ला रहा है.