PM मोदी ने नाम तो विपक्ष का लिया पर टारगेट बिहार के अपनों को भी किया!

PM Modi News : संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को राजनीतिक संतुलन, मर्यादा और जिम्मेदारी की नसीहत दी. पीएम मोदी के बयान में एक पंक्ति ऐसी थी जो बिहार के एनडीए नेताओं को सीधा और कड़ा संदेश भी था और चेतावनी भी.

PM मोदी ने नाम तो विपक्ष का लिया पर टारगेट बिहार के अपनों को भी किया!