कोविड में भी पराली जली फिर भी आसमान नीला क्यों था CJI का प्रदूषण पर सवाल

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान CJI सूर्यकांत ने पराली बहस को नई दिशा दी. उन्‍होंने कहा कि कोविड में भी पराली जली, फिर भी आसमान नीला था तो फिर असली प्रदूषण कौन कर रहा है? अदालत ने स्पष्ट किया कि पराली न राजनीतिक मुद्दा बने, न किसानों पर बोझ. समाधान वैज्ञानिक विश्लेषण से ही निकलेगा, अनुमान से नहीं.

कोविड में भी पराली जली फिर भी आसमान नीला क्यों था CJI का प्रदूषण पर सवाल