सुखबीर सिंह बादल करेंगे टॉयलेट साफ! सिखों की सबसे बड़ी संस्था ने सुनाई सजा
सुखबीर सिंह बादल करेंगे टॉयलेट साफ! सिखों की सबसे बड़ी संस्था ने सुनाई सजा
Sukhbir Badal to Clean Toilet: अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और कई पूर्व मंत्रियों को तनखैया घोषित किया गया है और उनको टॉयलेट साफ करने की सजा सुनाई गई है.
अमृतसर. श्री अकाल तख्त साहब ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को माफी मामले में और बेअदबी मामलों में सजा सुनाई है. इसके लिए बादल और उनके कैबिनेट मंत्रियों को टॉयलेट साफ करने की सजा सुनाई गई है. उनको दरबार साहिब के बाहर 2 घंटे चोला डाल कर व्हीलचेयर पर बैठ कर पहरेदारी करने और बर्तन साफ करने की और जूता साफ करने की सजा भी सुनाई गई है. उस वक्त के कैबिनेट मंत्री एक घंटा संगत के बॉथरूम की सफाई करेंगे, एक घंटा बर्तन साफ करेंगे, और एक घंटा गुरबाणी सुनेगे, इनके गले में तख्ती डाली जाएगी.
प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, इसीलिए उनको दिया फखर ए कौम खिताब वापिस लिया जाएगा. जो सवाल सुखबीर सिंह बादल से किए गए, उसे उन्होंने कबूल किए. जत्थेदार ने 5 और लोगों के नाम लिए. ये लीडर कल से एक घंटा संगत के बॉथरूम की सफाई करेंगे. सुखबीर सिंह के पैर में चोट लगी होने के कारण वो दरबार साहिब के बाहर चोला डाल कर व्हीलचेयर पर बैठ कर पहरेदारी करेंगे. सिरसा डेरा को मांगी मंगवाने के समय में प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे. सुखबीर सिंह बादल पर आरोप हैं कि उन्होंने जत्थेदारों को घर बुला कर आदेश दिया था. उनकी तरफ से आए स्पष्टीकरण भी जल्द जनता तक दिए जाएंगे.
इसके साथ ही पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को दी गई सारी सहूलियत वापिस की जाएंगी. ज्ञानी गुरमुख सिंह को अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथि की बजाए कहीं बाहर भेजा जाएगा. गुरमुख सिंह और गुरबचन सिंह के बोलने पर भी पड़ी पाबंदी लगाई गई है. जो पैसे इश्तेहारों पर खर्च किए गए थे वह सारे पैसे सुखबीर बादल, ढींढसा,सुच्चा सिंह लंगाह, गुलज़ार सिंह रानीके और बलविंदर सिंह भूदड़ करेंगे. ये लोग एक लाख पच्चीस हजार पौधे भी लगाएंगे.
पैर में फ्रैक्चर की वजह से सुखबीर सिंह बादल व्हीलचेयर पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे थे और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे थे. 30 अगस्त को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया गया था. सुखबीर बादल और 17 पूर्व अकाली मंत्री अकाल तख्त साहिब पर पत्र सौंप कर अपना स्पष्टीकरण सौंप चुके थे. कुछ दिन पहले सुखबीर बादल ने अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर कहा कि थी कि उन्हें तनखैया घोषित किए हुए 3 महीने से अधिक का समय बीत बीतने के बाद अब श्री अकाल तख्त साहब ने सजा सुनाई है.
Tags: Sukhbir singh badalFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed