3000 KM रेंज 25000 फीट की ऊंचाई पर भी बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार अचूक है वार
Combat Drone News: भारत के एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है. बांग्लादेश से भी सैकड़ों किलोमीटर की सीमा लगती है. शेख हसीना का जबसे तख्ता पलट हुआ है, यह इलाका भी खतरनाक हो गया है. ऐसे में भारत के लिए डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना काफी जरूरी हो गया है.