जम्मू और कश्मीर: देर रात NIT श्रीनगर में हंगामा 2 गुटों की हाथापाई में 5 छात्र घायल
जम्मू और कश्मीर: देर रात NIT श्रीनगर में हंगामा 2 गुटों की हाथापाई में 5 छात्र घायल
J&K News: देर रात जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के छात्रों ने कैम्पस में खूब बवाल काटा. पुलिस के मुताबिक कैम्पस में दो समूहों के बीच देर रात हाथापाई हुई. जिसमें दोनों पक्षों के 5 छात्र घायल हो गए. श्रीनगर पुलिस के अनुसार एक वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद यह झड़प हुई है.
हाइलाइट्सNIT श्रीनगर कैम्पस में दो समूहों के बीच देर रात हाथापाईदोनों पक्षों के 5 छात्र घायल. वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद हुई थी झड़प.
श्रीनगर. देर रात जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के छात्रों ने कैम्पस में खूब बवाल काटा. पुलिस के मुताबिक कैम्पस में दो समूहों के बीच देर रात हाथापाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों के 5 छात्र घायल हो गए. श्रीनगर पुलिस के अनुसार एक वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद यह झड़प हुई है. झड़प के बाद पुलिस NIT अधिकारियों के अनुरोध पर परिसर में दाखिल हुई.
पुलिस ने बताया कि कैम्पस में स्थिति अब सामान्य है. वहीं श्रीनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने लिखा कि एनआईटी श्रीनगर में देर रात हाथापाई हुई है. इस हाथापाई में वॉलीबॉल मैच की समाप्ति के बाद विभिन्न बैचों के छात्रों के 2 समूह आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के 5 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. एनआईटी अधिकारियों के अनुरोध पर पुलिस ने परिसर में प्रवेश किया और अब स्थिति सामान्य है.
इससे पहले पिछले महीने भी NIT श्रीनगर सुर्खियों में था. दरअसल एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. इसे लेकर संस्थान ने भारत-पाक क्रिकेट मैच, ग्रुप में नहीं देखने का फरमान जारी किया था. इसके साथ ही इस मैच से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने का आदेश दिया था. यह आदेश ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी किया गया था. आदेश में यह भी कहा गया था कि मैच के दौरान छात्र अपने आवंटित कमरों में ही रहें.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में इन 2 जिलों के सभी प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से हुआ ऐसा
मालूम हो कि साल 2016 में NIT श्रीनगर के कैम्पस में बड़ा हंगामा हुआ था. इस साल टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था. टी-20 विश्वकप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अन्य राज्यों के और स्थानीय छात्रों के बीच संस्थान में झड़पें हुई थी. इसके बाद संस्थान को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा था. यहां तक की उस समय के गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था. उन्होंने उस समय की मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती को फोन करके मामले पर ध्यान रखने को कहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 10:21 IST