Anjar Assembly Election 2022: भाजपा अंजार सीट पर लगा चुकी है हैट्रि‍क क्‍या कायम रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस करेगी वापसी

Anjar Assembly Election: अंजार विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा जीत का हैट्र‍िक लगा चुकी है. 2007 से भाजपा का इस सीट पर कब्‍जा बना हुआ है. 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भाजपा के हीर वासणभाई गोपालभाई ने 48.2% वोट हास‍िल अपने न‍िकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वी. के. हुंबालि (41.0% ) को 11,313 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कांग्रेस भी एक लंबे समय तक प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व कर चुकी है.

Anjar Assembly Election 2022: भाजपा अंजार सीट पर लगा चुकी है हैट्रि‍क क्‍या कायम रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस करेगी वापसी
हाइलाइट्सभाजपा 2007 से जीतती आ रही ये व‍िधानसभा सीटकांग्रेस का भी लंबे समय तक सीट पर कायम रहा वर्चस्‍व कांग्रेस 1967 से लेकर 1994 तक लगातार जीत दर्ज करती रही अंजार. आगामी गुजरात व‍िधानसभा चुनावों (Gujarat Elections) को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. भाजपा के सामने जहां सत्‍ता में एक बार फ‍िर वापसी करने की चुनौती बनी हुई है. वहीं, कांग्रेस अपने वजूद को मजबूत बनाने की जद्दोजहद में हैं और आम आदमी पार्टी अपनी स्‍थ‍ित‍ि को मजबूत करते हुए व‍िधानसभा चुनाव में खाते खोलने की कोश‍िश में है. गुजरात की अंजार विधानसभा सीट (Anjar Assembly Seat) की बात करें तो यह ऐसी है ज‍िस पर 2017 में भाजपा जीत का हैट्र‍िक लगा चुकी है. 2007 से भाजपा का इस सीट पर कब्‍जा बना हुआ है. 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भाजपा के हीर वासणभाई गोपालभाई ने 48.2% वोट हास‍िल अपने न‍िकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वी. के. हुंबालि (41.0% ) को 11,313 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कांग्रेस भी एक लंबे समय तक प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व कर चुकी है. AAP Gujarat Gopal Italia: PM मोदी के ख‍िलाफ अमर्याद‍ित ट‍िप्‍पणी करने पर फंसे गोपाल इटाल‍िया, NCW दफ्तर से हिरासत में लिया गया अंजार व‍िधानसभा सीट की महत्‍ता की बात करें तो अंजार शहर अपने अनाज के गोदाम के ल‍िए प्रस‍िद्ध रहा है जब राजा अजय पाल ने इस शहर की स्‍थापना की थी. हालांक‍ि यह शहर कई बार भूकंप से आई त्रासदी को झेल चुका है. 2001 में आए भूकंप के दौरान भी इस शहर के करीब डेढ से दो हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. लेक‍िन आज इस शहर की खूबसूरती देखने लायक है. अंजार सीट पर कांग्रेस और भाजपा का ही वर्चस्‍व रहा है. कांग्रेस ने 1967 से लेकर 1994 तक इतने लंबे समय तक इस पर कब्‍जा जमाए रखा. इसके बाद 1995 और 1998 में भाजपा, 2002 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 2007, 2012 और 2017 के चुनावों में लगातार जीत दर्ज करते हुए भाजपा ने यहां पर हैट्र‍िक लगाई थी. और अब उसके सामने इस सीट पर अपना वर्चस्‍व कायम रखने की बड़ी चुनौती भी है. भाजपा के लिए इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी कड़ी चुनौती दे रही है. गुजरात के अगर कुल वोटरों की बात की जाए तो यहां इनकी संख्‍या 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. कच्‍छ ज‍िला और लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अंजार व‍िधानसभा सीट (Anjar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,70,813 है. इनमें से 138306 पुरूष और 132507 मह‍िला मतदाता हैं. अंजार व‍िधानसभा सीट कच्‍छ ज‍िला व लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय सीट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के चावड़ा विनोद लखमशी ने जीता था. उन्‍होंने कांग्रेस के नरेश नारनभाई महेश्वरी को 305513 से हराकर जीत दर्ज की थी. लखमशी ने 637,034 वोट हास‍िल क‍िए तो महेश्वरी को स‍िर्फ 331,521 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:12 IST