Bhuj Assembly Election 2022: भुज सीट पर हैट्रि‍क लगा चुकी है BJP कमल ख‍िलेगा या फ‍िर AAP कांग्रेस करेगी कोई खेल

Bhuj Assembly Election: भुज व‍िधानसभा सीट ऐसी व‍िधानसभा है ज‍िस पर तीन बार से भाजपा जीत का परचम लहराती आ रही है. साल 2012 और 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भाजपा की आचार्य डॉ नीमाबेन भावेशभाई लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं. इससे पहले 2007 में भी यह सीट भाजपा के वासनभाई गोपालभाई अहिर के पास थी.

Bhuj Assembly Election 2022: भुज सीट पर हैट्रि‍क लगा चुकी है BJP कमल ख‍िलेगा या फ‍िर AAP कांग्रेस करेगी कोई खेल
भुज. गुजरात की भुज व‍िधानसभा सीट (Bhuj Assembly Seat) ऐसी व‍िधानसभा है ज‍िस पर तीन बार से भाजपा (BJP) जीत का परचम लहराती आ रही है. साल 2012 और 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भाजपा की आचार्य डॉ नीमाबेन भावेशभाई लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं. इससे पहले 2007 में भी यह सीट भाजपा के वासनभाई गोपालभाई अहिर के पास थी. इस बार चुनाव क‍िस पार्टी के पक्ष में रहेगा, यह आने वाला वक्‍त ही तय करेगा. लेक‍िन भाजपा के ल‍िए इस सीट पर हैट्र‍िक को बरकरार रखने और अपनी साख बचाने की जद्दोजहद है. भाजपा की आचार्य डॉ नीमाबेन भावेशभाई ने कांग्रेस के चाकी आदमभाई बुढाभाई को 14022 वोटों के मार्जिन से हराया था. भुज व‍िधानसभा सीट पर 2017 में हुए चुनाव में कुल 50.73 प्रतिशत मत पड़े थे. इस सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 290952 है ज‍िनमें 147483 पुरूष तो 143468 मह‍िला मतदाता हैं. AAP ने PM की मां का अपमान किया, चुनाव में ध्वस्त कर देंगे गुजराती; स्मृति ईरानी का बड़ा हमला भुज विधानसभा सीट गुजरात के कच्छ जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खास सीटों में मानी जाती है. पाक‍िस्‍तान से सटे होने के चलते इस सीट को सुरक्षा के ल‍िहाज से भी काफी संवेदनशील और अहम माना जाता रहा है. भुज सीट व‍िधानसभा सीट कच्‍छ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीट है. इस संसदीय सीट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के चावड़ा विनोद लखमशी ने जीता था. उन्‍होंने कांग्रेस के नरेश नारनभाई महेश्वरी को 305513 से हराकर जीत दर्ज की थी. लखमशी ने 637,034 वोट हास‍िल क‍िए तो महेश्वरी को स‍िर्फ 331,521 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. भाजपा और कांग्रेस का ही रहा है सीट पर वर्चस्‍व बताते चलें क‍ि अभी भाजपा और कांग्रेस की ओर से क‍िसी भी सीट पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान नहीं क‍िया गया है. जबकि आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की चुकी है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्‍याशी अपनी जीत का परचम लहराते आए हैं. 1990, 1995 और 1998 के व‍िधानसभा चुनाव यहां से भाजपा ने ही जीते हैं. वहीं 1967, 1972, 1980, 1985 और 2002 के चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. AAP की पांचवीं सूची के उम्‍मीदवारों में भुज व‍िधानसभा प्रत्‍याशी भी शाम‍िल इस बीच देखा जाए तो आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 5वीं सूची जारी की है ज‍िसमें 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें भुज व‍िधानसभा भी शाम‍िल है. पार्टी ने भुज से राजेश पंडोरिया को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, इदार से जयंतीभाई परनामी, निकोल से अशोक गजेरा, साबरमती से जसवंत ठाकोरी, टंकारा से संजय भटसन, कोडिनार से वलजीभाई मकवाना, महुधा से रवजीभाई सोमाभाई वाघेला, बालासिनोर से उदयसिंह चौहान, मोरवा हदाफ से बानाभाई डामोर, झालोद से अनिल गरासिया, दीदीपदा से चैतर वसाव, व्यारा से बिपिन चौधरी सुमा को चुनावी मैदान में उतारा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:09 IST