नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों हजारों शादियां रोजाना हो रही है. ऐसी एक शादी में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि हर तरफ अफरातफरी मच गई और इतना बवाल हुआ कि शादी की सारी रस्में रद्द करनी पड़ी. असल में न तो दूल्हे की तरफ से दहेज की डिमांड हुई और न ही बारातियों और घरातियों में खाने के लेकर कोई बवाल हुआ.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में अचानक एक बैग में रखे ₹5 लाख 50 हजार रुपये चोरी हो गए. इसमके बाद शादी के पूरे पंडाल में जो कोहराम मचा उसमें शादी की रस्मों को रद्द करना पड़ा जिसकी वजह से दुल्हन की आंखों से आंसू निकलने शुरू हो गए. हालांकि इस मामले में बैग चोरी करने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया. आरोपी की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो वजीरपुर का निवासी है. भारत नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया है.
कब हुई चोरी की वारदात
चोरी की घटना 26 नवंबर की सुबह हुई, जब शिकायतकर्ता जो एक नर्सरी का मालिक है. अपनी बहन की शादी के लिए उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी कर रहा था. वह सुबह 4.30 बजे के करीब जब नहा रहा था और उसने अपने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. इस दौरान कुमार मोहल्ले में घूम रहा था और चोरी का मौका ढूंढ रहा था. दरवाजा खुला पाकर वह ₹5.5 लाख नकद और शादी के सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
क्या किया चोर ने पैसों का?
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने कहा कि जांच में पता चला कि कुमार पहले भी 11 चोरी और डकैती के मामलों में शामिल रहा है. उसने चोरी के पैसों का एक हिस्सा पहले ही खर्च कर दिया था, जिसमें ₹1,01,500 की नई मोटरसाइकिल और ₹18,000 का मोबाइल फोन खरीदा था. पुलिस ने ₹2,95,000 नकद और खरीदे गए सामान को बरामद कर लिया है.
Tags: Bride groomFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed