Reservation Issue: आरक्षण को खत्म करने के पहले समीक्षा होनी चाहिए: चिराग पासवान

Bihar Politics: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके पार्टी का समर्थन एनडीए प्रत्याशी के साथ है और जल्द हीं एनडीए भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. क्योंकि जदयू ने अपने प्रत्याशी के नाम का घोषणा करके एनडीए के लिए राह आसान कर दिया है.

 Reservation Issue: आरक्षण को खत्म करने के पहले समीक्षा होनी चाहिए: चिराग पासवान
मोतिहारी. रालोसपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोतिहारी पहुंचे. बीती देर शाम पहुंचे चिराग ने आरक्षण को समाप्त करने के पहले समीक्षा करने की बात कही. वे बंजरिया प्रखंड के चैलाहा दलित बस्ती में बच्चों के साथ कुछ समय गुजरा और फिर मोतिहारी नगर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान चिराग पासवान ने 50 प्रतिशत के आरक्षण बैरियर को खत्म करने की उठ रही मांग के सवाल पर सीधा-सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन कहा कि आरक्षण के आधार अलग-अलग हैं. एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस को मिले आरक्षण का आधार अलग है, इसलिए बैरियर टूटने की बात नहीं है. आरक्षण को पूर्णतः समाप्त कर देने के सवाल पर चिराग ने कहा कि आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरक्षण रहना चाहिए और जिस सोच को लेकर आरक्षण लाया गया था, उसके पूरा होने तक उसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए. उपचुनाव पर क्या बोले चिराग कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके पार्टी का समर्थन एनडीए प्रत्याशी के साथ है और जल्द हीं एनडीए भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. क्योंकि जदयू ने अपने प्रत्याशी के नाम का घोषणा करके एनडीए के लिए राह आसान कर दिया है. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्रा समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar politics, Chirag PaswanFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:08 IST