तरबूज पर उकेरी अरावली की पीड़ा! उदयपुर के शेफ ने अनोखी कार्विंग से दिया ‘सेव द अरावली सेव द राजस्थान’
तरबूज पर उकेरी अरावली की पीड़ा! उदयपुर के शेफ ने अनोखी कार्विंग से दिया ‘सेव द अरावली सेव द राजस्थान’
Save Aravali Save Rajasthan: उदयपुर के एक प्रतिभाशाली शेफ ने तरबूज की अनोखी कार्विंग के जरिए अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया है. उन्होंने तरबूज पर अरावली की पहाड़ियों को उकेरते हुए ‘सेव द अरावली, सेव द राजस्थान’ की थीम को रचनात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत किया. यह कला केवल सजावट नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है. सोशल मीडिया पर इस अनोखी पहल की सराहना हो रही है, और लोग अरावली को बचाने की आवश्यकता पर गंभीरता से विचार करने को प्रेरित हो रहे हैं.