थक हारकर पहुंचे जोड़े अब खुश बिना एक पैसा खर्च किए मां-बाप बन गए हजारों! AIIA दिल्ली का आयुर्वेदिक चमत्कार

दिल्ली : देश की राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब निसंतान दंपत्ति, जो बिना औलाद के हैं. यहां पर अब उन्हें भी खुद का बच्चा पाने का मौका मिल रहा है. वह भी नॉर्मल डिलीवरी के जरिए. यहां हर माह 50 महिलाओं की डिलीवरी हो रही है. बता दें कि इस आयुर्वेदिक संस्थान को दिल्ली एम्स का दर्जा प्राप्त है. यहां महिला का गर्भ संस्कार किया जाता है. जबकि पुरुष की इम्युनिटी बढ़ाने पर फोकस किया जाता है. जहां कुछ वक्त की प्रक्रिया को करने के बाद महिला गर्भधारण कर लेती है. इस पूरे मामले में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने लोकल 18 को बताया कि लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो आईवीएफ में जा रहे हैं, जिस दिन उन्हें आयुर्वेद अस्पताल में चल रही इस प्रक्रिया के बारे में पता चलेगा तो यकीनन वो यहीं पर आएंगे. उन्होंने बताया कि सबसे खास बात है कि यहां पर एक भी रुपया नहीं लिया जाता है, सब कुछ फ्री में किया जाता है. वहीं, संस्थान की प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग विभाग की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. मीनाक्षी पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में एआईआईए में प्रति माह लगभग 40-50 प्रसव होते हैं, जिनमें से 60% से अधिक नॉर्मल डिलीवरी होती है.

थक हारकर पहुंचे जोड़े अब खुश बिना एक पैसा खर्च किए मां-बाप बन गए हजारों! AIIA दिल्ली का आयुर्वेदिक चमत्कार