Abdasa Assembly Election 2022: अबडासा विधानसभा सीट पर नहीं रहा एक पार्टी का कब्‍जा BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

Abdasa Assembly Election: अबडासा विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) पर लगभग कुल 2,23,705 वोटर हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के जडेडा प्रद्युम्न सिंह महिपाल सिंह और भाजपा के छबीलभाई नारनभाई पटेल के बीच सीधा मुकाबला था. सीट पर कांग्रेस के जडेजा प्रद्युम्न सिंह महिपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को 48.8 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्‍याशी को 42.3 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे.

Abdasa Assembly Election 2022: अबडासा विधानसभा सीट पर नहीं रहा एक पार्टी का कब्‍जा BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
हाइलाइट्स2017 में कांग्रेस के जडेजा प्रद्युम्न सिंह महिपाल सिंह ने जीती थी ये सीट 2020 के उप-चुनाव में भाजपा के प्रद्युमन स‍िंह ने कांग्रेस के डॉ. शांति लाल सेंघानी को हराकर जीत दर्ज कीकांग्रेस को 2017 में 48.8 प्रतिशत वोट हास‍िल हुए थे अबडासा. गुजरात की 182 व‍िधानसभा सीटों (Gujarat Assembly Elections 2022) पर इस साल नवंबर माह में चुनाव होने जा रहे हैं. गुजरात राज्‍य तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गढ़ के रूप में जाना जाता है. यहां भाजपा का कब्‍जा होने के साथ-साथ कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी रही है. इस साल मुकाबले में भाजपा-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मजबूती से चुनावी दंगल में उतरी हुई है. इसके चलते अध‍िकांश सीटों पर व‍िधानसभा चुनाव में मुकाबला त्र‍िकोणीय होने के आसार नजर आ रहे हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और उप-चुनाव के बाद से भाजपा का 111 सीटों पर कब्‍जा है जबकि दूसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस के कब्‍जे में स‍िर्फ 62 सीटें हैं. बाकी सीटों पर न‍िर्दलीय, बीटीपी, एनसीपी आद‍ि का कब्‍जा है. माना जाता है क‍ि भाजपा का शहरी क्षेत्रों पर दबदबा रहता है जबक‍ि कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में अपना वर्चस्‍व कायम रखती आई हैं. गुजरात चुनावः कांग्रेस में वापसी के लिए आतुर हैं शंकर सिंह वाघेला, बोले- ‘सोनिया-राहुल कहें तो जाऊंगा’ गुजरात की विधानसभावार सीटों में से अबडासा (Abdasa) विधानसभा सीट (Gujarat Assembly Elections 2022) की बात करें तो यह एक सामान्य वर्ग की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार जीत दर्ज करते आए हैं. 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में कच्छ जिले में कुल 14,28,006 वोटर र‍िकॉर्ड क‍िए गए थे. यह विधानसभा क्षेत्र 33 ज‍िलों वाले गुजरात राज्‍य के कच्‍छ ज‍िले के कच्छ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अबडासा विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) पर लगभग कुल 2,23,705 वोटर हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के जडेजा प्रद्युम्न सिंह महिपाल सिंह और भाजपा के छबीलभाई नारनभाई पटेल के बीच सीधा मुकाबला था. सीट पर कांग्रेस के जडेजा प्रद्युम्न सिंह महिपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को 48.8 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्‍याशी को 42.3 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे. 2020 के उप-चुनाव में कांग्रेस भाजपा के कब्‍जे में आई ये सीट इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 9 की जमानत जब्त हो गई थी. इस सीट पर करीब 67.8 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों प्रत्‍या‍श‍ियों के बीच जीत का अंतराल 10 हजार वोटों का रहा था. जबक‍ि 2020 के उप-चुनाव में इस सीट पर भाजपा के प्रद्युमन स‍िंह ने कांग्रेस के डॉ. शांति लाल सेंघानी को हराकर सीट पर कब्‍जा कर ल‍िया था. इस सीट पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांक‍ि प्रत्याश‍ियों का ऐलान होना बाकी है. भाजपा व कांग्रेस का रहा है सीट पर कब्‍जा 2012 में कांग्रेस के छबील भाई नरनभाई पटेल ने भाजपा के जयंतीलाल परसोत्तम भानुशाली को हराया था. वहीं, 2007 में भाजपा के जयंतीलाल परसोत्तम भानुशाली ने कांग्रेस के जडेजा नरेंद्रसिंह माधवसिंहजी को श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. 2002 में यहां भाजपा के जडेजा नरेंद्रसिंह माधवसिंहजी ने कांग्रेस के रेमा हाजी जुमा हाजी इब्राहिम को हराया था. वहीं 1995 से 1998 में लगातार दो बार यह सीट कांग्रेस के कब्‍जे में रही. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:04 IST