अल्मोड़ा में बढ़ा डायरिया का खतरा हर रोज अस्पताल पहुंच रहे मरीज 1 बच्चे की मौत

District Hospital Almora: अल्‍मोड़ा जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पंत ने कहा कि उल्टी-दस्त और बुखार डायरिया के लक्षण हैं. यदि जिस में भी ये लक्षण देखने को मिलें, उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल लेकर आना चाहिए. 

अल्मोड़ा में बढ़ा डायरिया का खतरा हर रोज अस्पताल पहुंच रहे मरीज 1 बच्चे की मौत
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा का मौसम बदलते ही मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल में रोजाना करीब 500 ओपीडी हो रही हैं. इस दौरान अस्पताल में हर रोज 5-6 मरीज डायरिया से ग्रसित आ रहे हैं. बच्चों में भी यह बीमारी देखने को मिल रही है. डॉक्टरों ने लोगों से बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की अपील की है. मौसम में बदलाव होने के साथ ही बीमारियां भी बढ़ रही हैं. बदलते मौसम के चलते बुखार, जुकाम, खांसी, डायरिया, गला दर्द, पीलिया, टाइफाइड, उल्टी-दस्त चिकनपॉक्स और त्वचा से संबंधित बीमारियों के मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिस कारण से जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अस्पताल में रोजाना 5 से 6 मरीज डायरिया के आ रहे हैं. बच्चे भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बीते बुधवार को अल्मोड़ा जिले में डायरिया से एक बच्चे की मौत भी हुई है. डायरिया के लक्षण दिखें तो करें ये काम जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पंत ने कहा कि उल्टी-दस्त और बुखार डायरिया के लक्षण हैं. यदि जिस में भी ये लक्षण देखने को मिलें, उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल लेकर आना चाहिए. उन्होंने बताया कि मौसम बदलते ही यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है. बच्चे और बुजुर्ग डायरिया की चपेट में आ जाते हैं. उन्होंने इससे बचाव को लेकर बताया कि बाहर के खानपान को कम करें और साफ पानी पिएं. घर का पौष्टिक खाना खाएं और पानी फिल्टर कर या फिर उबालकर ही पिएं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 17:23 IST