नैनीताल का रंग-रूप बदल जाएगा तस्वीरों में देखिए कैसे निखर रहा 150 साल पुराना शहर
नैनीताल का रंग-रूप बदल जाएगा तस्वीरों में देखिए कैसे निखर रहा 150 साल पुराना शहर
Nainital News: देश के मशहूर हिल-स्टेशंस में शुमार उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल संवर रही है. अंग्रेजों ने इसे जैसा बसाया, यह अभी तक वैसी ही थी. 150 साल से यह शहर एक जैसा ही दिख रहा था, जिसमें बदलाव लाया जा रहा है. नैनीताल प्रशासन इसे और भी खूबसूरत बनाने में जुट गया है, ताकि यह पहाड़ी शहर सैलानियों का ड्रीम-डेस्टिनशन बन सके. शैलेंद्र सिंह नेगी की इस फोटो-स्टोरी से जानिए किस तरह बदल रहा है आपका नैनीताल...
हाइलाइट्सइस शॉर्ट क्लिप को वायरल हॉग ने यूट्यूब पर शेयर किया था.बताया जा रहा है कि यह घटना जून में कनाडा के कैलगरी में हुई थी. एक यूजर ने कमेंट किया "नरक से आया एक पेड़ !!!!!"
नई दिल्ली. इंटरनेट पर लोग मजेदार वीडियो के साथ-साथ खौफनाक वीडियो भी खूब पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पेड़ “सांस लेते हुए” दिख रहा है. पेड़ के इस भयानक वीडियो ने लोगों को काफी चकित कर दिया है. इस विचित्र घटना के पीछे एक संभावित कारण की तलाश में सोशल मीडिया यूजर्स अपना सिर खुजला रहे हैं.
इस शॉर्ट क्लिप को वायरल हॉग ने यूट्यूब पर शेयर किया था. बताया जा रहा है कि यह घटना जून में कनाडा के कैलगरी में हुई थी. क्लिप पर कैप्शन दिया गया है “कैलगरी में भारी वर्षा और तेज हवाओं का अनुभव हो रहा है.”
वायरल हॉग के अनुसार इस वीडियो को खतरे में पेड़ो की सहायता करने वाले एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उस क्षेत्र में बहुत सारे पेड़ गिर गए थे. जिसे हम नीचे ले जा रहे थे. इस दौरान हमने एक दरार की आवाज जोर से सुनी. आवाज की ओर जाने के बाद हमने एक पेड़ देखा. उन्होंने आगे बताया कि हवा चलने से पेड़ ऐसा लग रहा था जैसे वह सांस ले रहा हो.
वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक पांच मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसे लगभग 44,000 लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर उसपर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है “ऐसा लगता है कि यह अजनबी चीजों में से एक है, यह थोड़ा डरावना है.
“नरक से आया एक पेड़ !!!!!”
एक अन्य ने वीडियो के बारे में समझाते हुए लिखा, “पेड़ में एक दरार है और जब पेड़ हवा के कारण झुकता है तो दरार चौड़ी हो जाती है. एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया “अजनबी चीजें ठीक वहीं पर.” जबकि चौथे ने कमेंट किया “नरक से आया एक पेड़ !!!!!”
इस साल की शुरुआत में एक और पेड़ का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शहतूत के पेड़ से पानी निकलता दिख रहा था. इसने भी इंटरनेट पर लोगों को काफी हैरान कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Social Media Viral, Trending, Video Viral, Viral on InternetFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 17:17 IST