Mandvi Assembly Election 2022: कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है मांडवी सीट इस बार AAP भाजपा ब‍िगाड़ेंगे खेल!

Mandvi Assembly Election: कच्‍छ जिले के अंतर्गत आने वाली मांडवी सीट अनुसूच‍ित जाति (ST) के ल‍िए आरक्ष‍ित सीट है. इस सीट से 2017 में कांग्रेस के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई को विधायक चुने गए थे ज‍िनकों 53.1 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे और भाजपा के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को 25.2% और न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी हलपति कुंवरजीभाई नरसिंहभाई को 16.3% वोट हास‍िल हुए थे. अहम बात यह है क‍ि इस सीट को कांग्रेस की वर्चस्‍व वाली माना जाता है. यहां पर 1962, 1967, 1972, 2012 और 2017 के चुनावों में कांग्रेस ही जीत दर्ज करती आई है.

Mandvi Assembly Election 2022: कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है मांडवी सीट इस बार AAP भाजपा ब‍िगाड़ेंगे खेल!
हाइलाइट्स1962 से 2017 तक पांच बार सीट पर रहा है कांग्रेस का कब्‍जा 2017 में कांग्रेस को म‍िले थे 53.1 फीसदी वोटकांग्रेस-भाजपा से पहले आम आदमी पार्टी ने इस सीट से कैलाश गाधवी को मैदान में उतारा मांडवी. गुजरात की मांडवी (ST) विधानसभा सीट (Mandvi Assembly Seat) बेहद ही खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर 2017 के चुनावों में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई ने भाजपा के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इस बार साल के अंत में होने जा रहे व‍िधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. हालांक‍ि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी पूरी मजबूती के साथ इस बार गुजरात चुनाव में उतरी हुई है. इस बार सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह आने वाला वक्‍त ही तय करेगा. अहम बात यह है क‍ि इस सीट को कांग्रेस की वर्चस्‍व वाली माना जाता है. यहां पर 1962, 1967, 1972, 2012 और 2017 के चुनावों में कांग्रेस ही जीत दर्ज करती आई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही कांग्रेस छोड़ कर आए कैलाश गाधवी (Kailash Gadhvi) को प्रत्याशी के तौर पर चुनावी दंगल में उतार चुकी है. गुजरात में डबल इंजन वाली नहीं नए इंजन वाली सरकार की जरूरत हैः केजरीवाल गुजरात के कच्‍छ जिले के अंतर्गत आने वाली मांडवी सीट अनुसूच‍ित जनजाति (ST) के ल‍िए आरक्ष‍ित सीट है. इस सीट से 2017 में कांग्रेस के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई को विधायक चुने गए थे ज‍िनकों 53.1 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे और भाजपा के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को 25.2% और न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी हलपति कुंवरजीभाई नरसिंहभाई को 16.3% वोट हास‍िल हुए थे. इस सीट पर कुल मतदान 71.16 फीसदी दर्ज किया गया था. कच्छ ज‍िला की मांडवी (Mandvi) सीट पर कुल वोटरों की बात की जाए तो चुनाव कार्यालय के आंकड़ों के मुताब‍िक 2,57,359 है. इनमें से पुरूष मतदाता 1,31,978 और मह‍िला मतदाता 1,25,380 इतने हैं. ज‍िले के अंतर्गत कुल छह व‍िधानसभा आती हैं ज‍िनके वोटरों की संख्‍या की बात करें तो यह 16,34,674 है. बताते चलें क‍ि गुजरात के 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 182 सीटों में से 99 सीट पर जीत हासिल हुई थी. वहीं कांग्रेस को 77 सीटें हास‍िल हुई थी. लेक‍िन 2020 में कांग्रेस के व‍िधायकों के पार्टी छोड़कर भाजपा में चले जाने और उप-चुनावों के बाद म‍िली जीत से भाजपा की कुल सीट बढ़कर 111 हो गईं और कांग्रेस की घटकर 62 रह गईं. बाकी सीटों पर न‍िर्दलीय, बीटीपी, एनसीपी आद‍ि के व‍िधायक हैं. कांग्रेस की ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों पर अच्‍छी पकड़ मानी जाती रही हे. वहीं भाजपा को शहरी क्षेत्रों पर वर्चस्‍व कायम रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला और द‍िलचस्‍प होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर कैलाश गाधवी (Kailash Gadhvi) को प्रत्याशी के रूप में घोष‍ित क‍िया है. कैलाश गाधवी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गत अप्रैल माह में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन की थी. मांडवी सीट व‍िधानसभा सीट कच्‍छ लोकसभा व ज‍िले के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस संसदीय सीट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के चावड़ा विनोद लखमशी ने जीता था. उन्‍होंने कांग्रेस के नरेश नारनभाई महेश्वरी को 305513 से हराकर जीत दर्ज की थी. लखमशी ने 637,034 वोट हास‍िल क‍िए तो महेश्वरी को स‍िर्फ 331,521 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 12:05 IST