ऑटोइम्यून बीमारियां क्‍या होती हैं जिनकी 70% मरीज हैं महिलाएं 20 की उम्र

Auto immune diseases in women: ऑटोइम्यून बीमार‍ियां डायब‍िटीज और हार्ट ड‍िजीज की तरह ही आम हैं लेकिन एक्‍सपर्ट्स की मानें तो इन पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है. भारत में हर 10 ऑटो इम्‍यून बीमारी पीड़‍ितों में से 7 मरीज मह‍िलाएं हैं. रूमेटोलॉज‍िस्‍टों का कहना है क‍ि इन बीमार‍ियों पर जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है नहीं तो व‍िकलांगता बढ़ सकती है.

ऑटोइम्यून बीमारियां क्‍या होती हैं जिनकी 70% मरीज हैं महिलाएं 20 की उम्र