उमेश कोल्हे हत्याकांड: एनआईए 90 दिनों में करेगी आरोप पत्र दाखिल जानें आखिर क्यों लग रहा इतना वक्त

उल्लेखनीय है कि कोल्हे की हत्या 21 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने की वजह से की गई थी.

उमेश कोल्हे हत्याकांड: एनआईए 90 दिनों में करेगी आरोप पत्र दाखिल जानें आखिर क्यों लग रहा इतना वक्त
हाइलाइट्सउमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर की गयी थी. एनआईए ने मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और 90 दिन का समय मांगा है. मुंबई. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और 90 दिनों का समय प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि कोल्हे की हत्या 21 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने की वजह से की गई थी. जांच एजेंसी के मुताबिक इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार अब भी फरार हैं. एनआईए ने अदालत से कहा कि उसे आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और समय चाहिए क्योंकि घटना (हत्या) की कड़ियों को जोड़ना और ‘‘विश्वसनीय सबूत’’ एकत्र करना है. एजेंसी ने कहा ‘‘उसे और 90 दिनों की जरूरत है.’’ हालांकि, आरोपियों के वकील ने एनआईए की अर्जी का विरोध किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने आरोप पत्र दाखिल करने के लिए एनआईए को और 90 दिन देने की मंजूरी दे दी. एनआईए ने अदालत को बताया कि आरोपी ने जांच एजेंसी को भ्रमित किया जिसकी वजह से उसने पिछले सप्ताह 20 गवाहों की गवाही दर्ज करनी पड़ी और उनका मिलान करने के लिए और समय की जरूरत है. एजेंसी ने कहा कि आरोपी को चुप्पी साधने का अधिकार है, लेकिन वह जांच को भ्रमित नहीं कर सकता. आरोपियों की ओर से पेश अधिवक्ता अली काशिफ खान ने एनआईए की अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि एजेंसी आरोपियों के मुंह में अपने शब्द नहीं डाल सकती और अपनी इच्छा के अनुकूल हमेशा जवाब की उम्मीद नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि एनआईए आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और समय देने की अर्जी का आधार साबित करने में असफल रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Murder case, NIA, Nupur Sharma, Prophet MuhammadFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 19:56 IST