Mangalore: CISF को बुलेट प्रूफ गाड़ी देने वाला पहला नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट बना मैंगलोर कारगिल विजय दिवस के मौके पर सौंपी
Mangalore: CISF को बुलेट प्रूफ गाड़ी देने वाला पहला नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट बना मैंगलोर कारगिल विजय दिवस के मौके पर सौंपी
Mangalore Airport: बुलेट प्रूफ गाड़ी मिलने से मैंगलोर एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट बन गया है जिसके पास सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी होगी. इस गाड़ी को खरीदने का निर्देश ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने एयरपोर्ट संचालकों को दी थी. जिसके बाद मैंगलोर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने CISF के क्विक रिस्पॉन्स टीम को इस गाड़ी से लैस किया है.
हाइलाइट्सबुलेट प्रूफ गाड़ी मिलने से मैंगलोर एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट बन गया है.एयरपोर्ट के अधिकारियों ने CISF के क्विक रिस्पॉन्स टीम को इस गाड़ी से लैस किया है.CISF आमतौर पर अतिसंवेदनशील एयरपोर्ट पर बुलेट प्रूफ गाड़ी को तैनात करता है.
मैंगलोर. मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (एएसजी) के उपयोग के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी मुहैया करायी है. बुलेट प्रूफ गाड़ी मिलने से मैंगलोर एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट बन गया है जिसके पास सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी होगी. इस गाड़ी को खरीदने का निर्देश ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने एयरपोर्ट संचालकों को दिया था. जिसके बाद मैंगलोर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने CISF के क्विक रिस्पॉन्स टीम को इस गाड़ी से लैस किया है.
गुरुवार को जारी एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया कि मैंगलोर एयरपोर्ट देश का पहला नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट है जिसने CISF की क्विक रिस्पॉन्स टीम के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है. CISF आमतौर पर अतिसंवेदनशील मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट पर बुलेट प्रूफ गाड़ी तैनात करता है.
CISF कर्मियों के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी एक बड़ा प्रोत्साहन
प्रेस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि लाइट मशीन गन से लैस बुलेट प्रूफ गाड़ी एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाले CISF कर्मियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा. यह एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप के कर्मियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और इसके साथ ही उनके कार्य के प्रभावशीलता को भी बढ़ाएगा.
इस तरह के वाहन को पेश करने वाले एयरपोर्ट बहुत कम
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार मैंगलोर, चेन्नई CISF के एयरपोर्ट डीआईजी सेथुरमन पोन्नियिन सेल्वन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि CISF के लिए एविएशन सिक्योरिटी के इतिहास में आज एक महत्वपूर्ण दिन है. इस तरह के वाहन को पेश करने वाले एयरपोर्ट बहुत कम हैं.
CISF के एएसजी को ऐसा वाहन प्रदान करने वाला यह शहर का एयरपोर्ट, भारत का पहला नॉन-हाइपरसेंसेटिव एयरपोर्ट है. अभी तक CISF ऐसे वाहनों को मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट पर संचालित करता है, जिन्हें हाइपरसेंसेटिव माना जाता है.
क्विक रिस्पॉन्स टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से करेगा उत्साहित
इसको लेकर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय में सभी एयरपोर्ट को हाइपरसेंसेटिव मानकर उन्हें समान स्तर की सुरक्षा देने की सोच है. बुलेट प्रूफ गाड़ी किसी भी सुरक्षा आवश्यकता के मामले में पहले रिस्पॉन्स के रूप में कार्य करने के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से क्विक रिस्पॉन्स टीम को उत्साहित करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Airport, CISF, Mangalore, SecurityFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 11:52 IST