रांची में थाइलैंड का मजा! देर रात तक बीच रोड पर हो गया बवाल पुलिस का एक्शन
Ranchi News: थाईलैंड या यूं कहें कि किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि सैटरडे नाइट को खास बनाने वाले बार की रांची में कमी नहीं. वहीं, रांची में बार संचालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है और सरकार के बनाये नियम कायदे भी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही मामला रांची में सामने आया है जब रांची को थाइलैंड जैसा समझकर हरकतें की जानें लगीं तो पुलिस ने कार्रवाई की है.
