नगालैंड: लैंडस्‍लाइड से भारी तबाही 6 लोगों की मौत NH-29 तबाह

Nagaland Landslide News: देश के कई हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश से लेकर पूर्वेात्‍तर भारत तक में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते हालात काफी बिगड़ गए हैं.

नगालैंड: लैंडस्‍लाइड से भारी तबाही 6 लोगों की मौत NH-29 तबाह
दीमापुर (नगालैंड). पूर्वोत्‍तर भारत में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रहा है. त्रिपुरा और असम के बाद अब नगालैंड में भारी बारिश ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. नगालैंड के चुमुकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण मकानों और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के एक बड़े हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद मिट्टी के मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत हो गई. लैंडस्‍लाइड की इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का आलम है. लैंडस्‍लाइड के बारे में अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी. Tags: Heavy raifall, IMD alert, IMD forecast, Nagaland NewsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 23:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed