साल 2026: तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा सवाल क्यों बने
साल 2026: तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा सवाल क्यों बने
Bihar politics: बिहार की राजनीति धीरे-धीरे एक ऐसे दौर में प्रवेश कर रही है, जहां सवाल यह नहीं रह गया है कि सत्ता किसके पास है,बल्कि यह है कि नीतीश कुमार के बाद सत्ता संभालने लायक चेहरा कौन होगा.जहां सवाल किसी एक चेहरे का नहीं, बल्कि एक युग के बाद की व्यवस्था का है. इसी बदलाव के बीच तेजस्वी यादव का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है. यही वो नाम है जो नीतीश कुमार के बाद बिहार की राजनीति जिस खाली जगह से जूझेगा इस सवाल के साथ कि- क्या तेजस्वी यादव उस जगह को भर पाएंगे?